bihar politics - जनसुराज के बिहार बदलाव सभा में शामिल हुए डूमरांव स्टेट के महाराज, प्रशांत किशोर की जमकर की तारीफ

Arrah - बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर के समर्थन में उतरनेवाले लोगों की तादाद बढ़ती जा रही है. एक दिन पहले पटना में जनसुराज में फिल्मी कलाकारों सहित कई बड़े नेताओं ने सदस्यता हासिल की। वहीं अब डूमरांव स्टेट के महाराज विजय सिंह ने भी प्रशांत किशोर की जमकर तारीफ कर नई सियासत का संकेत दे दिया है।
आरा के शाहपुर में आयोजित बिहार बदलाव सभा में पहुंचे डूमरांव महाराज ने कहा कि 2006 में नीतीश कुमार ने घोषणा की थी राज्य में जितने भी भूमिहीन परिवार है, सभी को तीन डिसमिल जमीन दी जाएगी, आज भी पचास लाख लोगों के पास अपनी भूमि नहीं है। जो 40 परसेट बच गए, उनके पास दो बीघा भी जमीन नहीं है. उस जमीन से वह कुछ नहीं कर सकता है, अपनी बेटी की शादी भी नहीं कर सकता। यह जमीन सिर्फ पेट भरने के काम आ सकता है।
उन्होंने प्रशांत किशोर की तारीफ करते हुए कहा वह कहते हैं कि अब तक आप लोगों ने उन्हें वोट दिया, इस बार अपने बच्चों के लिए वोट दीजिए। यदि बच्चों के लिए वोट दीजिएगा तो आपका बच्चा भी अमीर बन सकता है।
पहले विकल्प नहीं अब है
विजह सिंह ने कहा कि पहले लोगों ने लालू जी को वोट दिया, उनसे उम्मीद थी कि वह बच्चों को वह पढ़ाएंगे, लेकिन उनके शासन में पूरी पढ़ाई व्यवस्था खत्म करदी। फिर लोगों ने नीतीश जी को वोट दिया, 20 साल से शासन में हैं, लेकिन ज्यादातर समय वह अपनी सरकार बचाने के लिए इधर-उधर करते रहे। प्रशांत किशोर ने 9 महीने में बिहार की जनता को नया विकल्प दिया है। लोगों को भरोसा दिया है कि उनके परिवार की स्थिति बदलेगी।
इस सभा में डुमराव स्टेट के महराज चंद्र विजय सिंह, जन सुराज अभियान समिति के प्रमंडल आयोजक तथागत हर्षवर्धनजी उपस्थित रहे