Bihar Road Accident: आरा में बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने बस में मारी टक्कर, दर्जनभर यात्री जख्मी

Bihar Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने बस को पीछे से जोरदार टक्कर मारी। हादसा इतना भयावह था कि बस सड़क किनारे पलटते-पलटते बची।

ara Major road accident
आरा में बड़ा सड़क हादसा- फोटो : reporter

Bihar Road Accident: बड़ी खबर भोजपुर के आरा से है… जहाँ मलियाबाग से आरा आ रही एक यात्री बस भीषण हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक ने बस को पीछे से जोरदार टक्कर मारी। हादसा इतना भयावह था कि बस सड़क किनारे पलटते-पलटते बची।

इस हादसे में करीब दो दर्जन से ज़्यादा यात्री जख्मी हो गए हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसा ट्रक की तेज रफ्तार और ओवरटेक की कोशिश के कारण हुआ। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और मामले की जांच में जुट गई है।

रिपोर्ट- आशीष कुमार