Bihar News: आरा में कपड़े की दुकान में भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख
एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे लाखों का माल जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Bihar News: आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र से सटे मार्केट में शुक्रवार सुबह अफरा-तफरी मच गई। अचानक एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे लाखों का माल जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, सुबह-सुबह सम्राट फैशन नामक कपड़े की दुकान से अचानक धुआं निकलता देखा गया। जब लोग पास पहुंचे तो पता चला कि दुकान के अंदर आग लगी है। तुरंत ही इसकी जानकारी नगर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने फौरन फायर ब्रिगेड को सूचित किया। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने घंटों की मेहनत के बाद आग बुझाई।
दुकानदार ने बताया कि वे रात में दुकान बंद करके घर चले गए थे। सुबह स्थानीय लोगों ने फोन पर सूचना दी कि दुकान में आग लग गई है। जब वे पहुंचे, तब तक दुकान के अंदर रखा काफी माल जलकर खाक हो चुका था। दुकानदार ने अंदाजा लगाया कि इसमें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
फायर ब्रिगेड अधिकारियों का कहना है कि आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। हालांकि, विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट कारण बताया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यदि समय रहते धुआं देखकर पुलिस को सूचना नहीं दी जाती तो आग और फैल सकती थी और आसपास की अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी।
नगर थाना के पास स्थित यह भीड़भाड़ वाला मार्केट है। आग लगने के कारण मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और कुछ समय के लिए इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
रिपोर्ट-आशीष कुमार