Bihar News: रक्षाबंधन की संध्या पर मेला बना मातम, ट्रेन झूला टूटा, किशोरी की मौत, दो घायल

Bihar News: सावन माह के अवसर पर लगे डिज्नीलैंड मेले में रक्षाबंधन की संध्या मातम में बदल गई। खुशी और रौनक के बीच ट्रेन झूला की एक बोगी टूटने से 14 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई...

Rakshabandhan fair
रक्षाबंधन की संध्या पर मेला बना मातम- फोटो : reporter

Bihar News: भोजपुर के जगदीशपुर नगर के ईको पार्क स्थित संत बरहना महिला कॉलेज के खेल मैदान में सावन माह के अवसर पर लगे डिज्नीलैंड मेले में रक्षाबंधन की संध्या मातम में बदल गई। खुशी और रौनक के बीच ट्रेन झूला की एक बोगी टूटने से 14 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई, जबकि एक विवाहित महिला और दूसरी किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

मृतका की पहचान वार्ड नंबर 5, खपट्टहां नट टोली निवासी मंटू नट की पुत्री नैना कुमारी के रूप में हुई है। घायलों में उसी मोहल्ले की रीमा कुमारी (पुत्री शिव शंकर नट) और टिंकल कुमारी (पुत्री टिंकू नट) शामिल हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नैना अपने परिवार के साथ मेला घूमने आई थी। रात में वह परिवार संग ट्रेन झूला पर सवार हुई, लेकिन झूला तेज़ रफ़्तार में दौड़ते हुए अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एक बोगी टूटकर नीचे गिर गई, जिससे उसमें बैठे तीनों लोग बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए।

घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। घायलों को रेफरल अस्पताल, जगदीशपुर ले जाया गया, जहां इलाज के अभाव में नैना ने दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि घटना के समय अस्पताल में न तो डॉक्टर मौजूद थे और न ही कोई स्टाफ। मृतका के पिता मंटू नट ने ग़ुस्से और ग़म में कहा कि मेरी बेटी जिंदा बच सकती थी, अगर समय पर इलाज मिलता।

इस बीच डिज्नीलैंड मेले के संचालक और स्टाफ घटना के तुरंत बाद फ़रार हो गए। अस्पताल में ग़ुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान ऑन ड्यूटी डॉक्टर अरुण कुमार और एएनएम विजेंद्र सोलंकी के साथ धक्का-मुक्की और बदसलूकी की घटनाएँ भी हुईं।

घटना की सूचना पाकर जगदीशपुर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और अस्पताल परिसर में विधि-व्यवस्था संभालने के साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। फिलहाल मृतका का शव अस्पताल में ही पड़ा है। नैना अपने दो बहनों और एक भाई में सबसे छोटी थी। उसकी मौत से पूरा परिवार सदमे में है और घर में मातम पसरा हुआ है।

पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है, लेकिन रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर हुई इस त्रासदी ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है।

रिपोर्ट- आशीष कुमार