Bihar News: भोजपुर-बक्सर के पैक्स अध्यक्षों का सरकार पर हमला: 113 करोड़ बकाया भुगतान न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी

Bihar News: राज्य सरकार द्वारा सीएमआर (कस्टम मिलिंग राइस) जमा कराने के बाद भी भुगतान नहीं मिलने पर भोजपुर और बक्सर जिले के पैक्स अध्यक्षों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

Bihar News: भोजपुर-बक्सर के पैक्स अध्यक्षों का सरकार पर हमला
भोजपुर-बक्सर के पैक्स अध्यक्षों का सरकार पर हमला: 113 करोड़ बकाया भुगतान न मिलने पर आंदोलन की चेतावन- फोटो : REPORTER

Bihar News:आरा से बड़ी खबर सामने आई है। राज्य सरकार द्वारा सीएमआर (कस्टम मिलिंग राइस) जमा कराने के बाद भी भुगतान नहीं मिलने पर भोजपुर और बक्सर जिले के पैक्स अध्यक्षों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पैक्स अध्यक्षों ने साफ कहा है कि अगर अगले 10 दिनों में भुगतान नहीं होता, तो वे जोरदार आंदोलन करेंगे।

भोजपुर जिला सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह ने जानकारी दी कि भोजपुर और बक्सर जिले के 400 से ज्यादा पैक्स अध्यक्षों का भुगतान अब तक लंबित है। किसानों को तो समय से पैसे दे दिए गए, लेकिन पैक्स अध्यक्ष सरकार और सहकारिता विभाग की खींचतान में फंस गए हैं।

भोजपुर जिले के पैक्स अध्यक्षों का 86 करोड़ रुपए और बक्सर जिले का 27 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया अब तक अटका हुआ है। लगातार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मिलने के बावजूद उन्हें केवल आश्वासन ही मिला है।

स्थिति यह हो गई है कि पैक्स अध्यक्षों को भुखमरी की कगार पर पहुंचना पड़ रहा है। आक्रोशित पैक्स अध्यक्षों ने ऐलान किया है कि आगामी 22 सितंबर को पटना पहुंचकर सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार और मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। वहां अपनी समस्या रखेंगे और बकाया भुगतान की मांग करेंगे।

पैक्स अध्यक्षों ने चेतावनी दी है कि यदि इसके बाद भी सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।

रिपोर्ट- आशीष कुमार