Ara railway track accident: पटना रेलखंड में बड़ा हादसा! ट्रेन की चपेट में आकर 400 से ज्यादा भेड़ों की मौत, भेड़पालकों को लाखों का नुकसान
Ara railway track accident: पटना रेलखंड के सिकरिया बनाही स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आकर 400 से ज्यादा भेड़ों की मौत, भेड़पालकों को 15 से 20 लाख रुपये का नुकसान। ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की।

Ara railway track accident: पंडित दीनदयाल उपाध्याय पटना रेल खंड के सिकरिया बनाही स्टेशन के समीप भेड़ के झुंड को चीरते हुए दो ट्रेन निकल गई। हादसे में 400 से ज्यादा भेड़ो की कटकर मौत हो गई। घटना के बाद पूरा रेलवे ट्रैक खून से लाल हो गया। घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए भेड़पालक भरत पाल में बताया कि वे लोग 400 से ज्यादा भेड़ को लेकर रेलवे लाइन के किनारे थे। तभी जंगली सियार के ने भेड़ो पर हमला कर दिया, जिसके बाद भेड़ रेलवे ट्रैक पार करने लगी। तेज गति से जा रही ट्रेन के चपेट में आ गई जिशमे 400 से ज्यादा भेड़ कट गई।
भेड़ पालक उमेश पाल ने बताया कि वे लोग बनकट गांव के रहने वाले है। भेड़ पालन उनका मुख्य पेशा है औऱ वे लोग भेड़पालन करते है। अचानक भेड़ो को सियार और कुते के हमला करने के बाद भेड़ ट्रैक पार करने लगी। उसी में कटकर सभी भेड़ो की मौत हो गई। घटना के बाद कुछ देर तक अप डाउन लाइन में रेल परिचालन बाधित रहा। फिर ट्रैक को साफ करने के बाद परिचालन चालू कराया जा सका। वही घटना कि जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोगो की भीड़ जुट गई।
बेजुबानों की मौत हो गई
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि घटना बहुत ही दुःखद है। तेज रफ्तार के कारण इतनी संख्या में बेजुबानों की मौत हो गई है, जिसके कारण इनलोगो को काफी नुकसान हुआ है 400 से ज्यादा भेड़ो की ट्रेन से कटकर मौत ही गई है। भेड़ पालको को 15 से 2 लाख रुपया का नुकसान हुआ है। लोगो ने रेल प्रशासन से पीड़ित पशुपालकों को मुआवजा देने की मांग की है। तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह भेड़ो के शव ट्रैक पर पड़े हुए है। तस्वीरे आपको विचलित कर सकती है इसलिए हम आपको तस्वीर नही दिखा सकते है। घटना के बाद भेड़पालको के समक्ष आर्थिक संकट पैदा हो गया है।
भोजपुर आरा से आशीष कुमार की रिपोर्ट