Bihar Crime : प्रेमिका की गली में चक्कर लगाते प्रेमी को लोगों ने पकड़ा, जमकर की पिटाई, अस्पताल में चल रहा है इलाज

Bihar Crime : प्रेमिका की गली में चक्कर लगाते प्रेमी को लोगो

ARA : जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत धड़हरा मोहल्ले में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब प्रेमिका से मिलने आए एक प्रेमी को लोगों ने पकड़कर जमकर पीट दिया। मोहल्ले के लोग प्रेमी को कई दिनों से नोटिस कर रहे थे। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने जमकर पिटाई कर दी और उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना में युवक बुरी तरह से घायल हो गया है। जिसके बाद पुलिस इलाज के लिए उसे आरा सदर अस्पताल ले आई है। 

पकड़ा गया प्रेमी गजराजगंज का रहने वाला करीमन कुमार है। करीमन पिछले तीन सालों से प्रेमिका से कॉल पर बात करता था। आज बुधवार को जैसे ही वो अपनी प्रेमिका के गली से जा रहा था। उसी दौरान लोगों ने पकड़कर पहले पूछताछ की, फिर जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद युवक जमीन पर गिर गया। कुछ लोगों ने घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायल युवक को भीड़ से छुड़ाकर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया। 

सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया है। घायल युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं करीमन कुमार ने बताया कि वो पिछले तीन साल से धड़हरा निवासी अपनी प्रेमिका से कॉल पर बात करता था। बुधवार को उस गली से जा रहा था, तभी लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। 

करीमन कुमार ने आरोप लगाया कि लोगों ने पिटाई के समय उसके पास से 10 हजार, बाइक और मोबाइल छीन लिया है। वहीं पुलिस अपने स्तर से जांच में जुट गई है। वहीं जानकारी के मुताबिक करीमन किसी शादी शुदा महिला से बात करता था। इसी बात को लेकर करीमन की जमकर पिटाई कर दी गई।

आरा से आशीष की रिपोर्ट