Bihar Election 2025 : प्रशांत किशोर ने भोजपुर के कई इलाकों में किया रोड शो, लोगों से पूछा- चाचा के हटावे के बा की रखे के बा....
Bihar Election 2025 : जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने भोजपुर के कई इलाकों में रोड शो किया. जहाँ उन्होंने पूछा की चाचा के हटावे के बा की रखे की......पढ़िए आगे
ARA : जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को भोजपुर जिले के संदेश बड़हरा, शाहपुर और आरा में रोड शो किया। अपने सभी उम्मीदवारों के लिए जनता से वोट देने की अपील की। प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार पिछले कई वर्षों से जनता को लूटते चले आ रहे हैं।
प्रशांत किशोर ने कहा की अब ₹10000 की रेवड़ी पकड़ाकर फिर से अगले 5 साल लूटने का प्लान बना रहे हैं। मगर इस बार जनता उन्हें बाहर का रास्ता दिखाएगी। प्रशांत किशोर ने सभा के दौरान उपस्थित लोगों से कहा कि इस बार नीतीश कुमार को रखना है या हटाना है। जनता ने एक स्वर में उनका साथ देते हुए कहा कि हटाना है।
उन्होंने कहा कि चाचा के हटावे के बा की राखे के बा, जनता ने कहा हटावे के बा। प्रशांत किशोर के रोड शो में भारी मात्रा में जनसमूह देखने को मिला। जिससे यह स्पष्ट होता है कि इस बार विधानसभा चुनाव आसान नहीं होने वाला बल्कि पीके की एंट्री से चुनाव पूरी तरह से रोमांचक और दिलचस्प हो गया।
बताया जा रहा है की इस बार त्रिकोणीय लड़ाई देखने को मिल सकती है।
आरा से आशीष की रिपोर्ट