Bihar Road Accident: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को रौंदा, भोजपुर में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत

Bihar Road Accident: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस भयावह टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

Bihar Road Accident: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को रौंदा,
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को रौंदा- फोटो : reporter

Bihar Road Accident: भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तेंदूनी मोड़ के पास  एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस भयावह टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर सुनते ही इलाके में कोहराम मच गया और सड़क पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कॉर्पियो की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए, जबकि स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के तुरंत बाद स्कॉर्पियो का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया, जिससे लोगों में आक्रोश और गहरा गया। 

सूचना मिलते ही जगदीशपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा गया।मृतकों की शिनाख्त राजा कुमार (24 वर्ष), पुत्र छोटक राम, निवासी खपटहां गांव, वार्ड संख्या 5, जगदीशपुर थाना क्षेत्र, और रोहित कुमार (25 वर्ष), पुत्र विनोद साह, निवासी गहबर टोला, पीरो थाना क्षेत्र के रूप में हुई। दोनों गहरे दोस्त थे और किसी निजी काम से बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। 

इस हादसे ने उनकी जिंदगी को पलभर में छीन लिया।हादसे के बाद करीब दो घंटे तक तेंदूनी मोड़ पर यातायात पूरी तरह ठप रहा, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश में छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस दुखद घटना ने खपटहां और गहबर टोला गांवों में मातम पसार दिया है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और गांव में शोक की लहर छाई हुई है। स्थानीय लोग प्रशासन से सड़क सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने और तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने की मांग कर रहे हैं।

रिपोर्ट- आशीष कुमार