Tarari MLA: तरारी में विशाल प्रशांत ने लगाया नेत्र जांच शिविर, हजारों लोगों ने कराई जांच

Tarari MLA: तरारी विधायक विशाल प्रशांत की पहल पर 20 सितंबर 2025 को आयोजित विशाल नेत्र जांच शिविर में हजारों लोगों ने लाभ उठाया। जानें कैसे इस शिविर ने गरीब और जरूरतमंद मरीजों को राहत दी।

Tarari MLA
तरारी विधायक विशाल प्रशांत की पहल - फोटो : NEW4NATION

Tarari MLA: तरारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक विशाल प्रशांत की पहल पर शनिवार (20 सितंबर 2025) को एक विशाल नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और अपनी आंखों की समस्याओं की जांच करवाई। इस दौरान चिकित्सकों ने मरीजों का मुफ्त जांच कर आवश्यक परामर्श दिया।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने विधायक विशाल प्रशांत की तारीफ करते हुए कहा कि वह अब तक के सबसे अच्छे जनप्रतिनिधि साबित हुए हैं। लोगों ने बताया कि सिर्फ दस महीने के कार्यकाल में उन्होंने जितना काम किया है, उतना पिछले पांच वर्षों में किसी अन्य विधायक ने नहीं किया। ग्रामीणों ने कहा कि विधायक की पहल से आम जनता को सीधा लाभ मिल रहा है। 

वहीं नेत्र शिविर से लाभान्वित लोगों ने बताया कि इससे गरीब और जरूरतमंद मरीजों को बड़ी राहत मिली है। विधायक विशाल प्रशांत ने मौके पर कहा कि जनता की सेवा करना उनका पहला कर्तव्य है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास योजनाओं के क्षेत्र में और तेजी से काम किया जाएगा। तरारी में आयोजित नेत्र जांच शिविर ने जहां हजारों लोगों को राहत मिली।

आरा से आशीष की रिपोर्ट