Bihar Crime News : ऑटो का शीशा तोड़ने के विवाद में किशोर का अपहरण, दो दिन बाद मिला शव, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
Bihar Crime News : ऑटो का शीशा तोड़ने के विवाद में किशोर का अपहरण कर लिया गया. इसके बाद उसका शव बरामद किया गया है......पढ़िए आगे

ARA : बिहार के आरा में अपहरण कर एक किशोर का निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. मृतक किशोर का शव नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो लख से बरामद किया गया है. किशोर पिछले दो दिनों से लापता था.बताया जा रहा है की ऑटो का शीशा तोड़ने को ले कर विवाद हुआ था. उसके बाद से ही किशोर गायब था. जिसकी खोजबीन में परिजन जुटे थे.
बताया जा रहा है कि उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेहरा गांव का रहने वाले स्व रामेश्वर का पुत्र विश्वकर्मा कुमार, जिसकी उम्र 15 वर्ष थी. वह उदवंतनगर के तरफ से गायब हो गया था.परिजनों ने बताया कि 7 अगस्त के शाम वो अपनी मां को फोन कर 20 हजार रुपया मांग रहा था.फोन पर बोला की किसी ऑटो का शीशा टूट गया था. वो लोग उसे पकड़ कर पिट रहे है और पैसे की मांग कर रहे है. इतना कहने के बाद फोन कट गया.
आधे घण्टे बाद जब फोन किया जा रहा था तो फोन बंद आने लगा.अगले दिन शुक्रवार को इसकी सूचना हमलोगों ने उदवंतनगर थाना पुलिस को दिए. लेकिन वहां केस दर्ज नही किया गया. उल्टा वो लोग ही विश्वकर्मा को थाना में हाजिर होने के लिए बोलने लगे. क्यो की 7 अगस्त को ऑटो चालक ने मारपीट कर शीशा तोड़ने का आवेदन उदवंतनगर थाना को दिया था.
हालांकि हमलोग बताये की वो लापता है.नवादा थाना में गुमशुदगी की जानकारी दिए.पुलिस भी ढूंढने का प्रयास की.आज कुछ लोगो से पूछताछ में पता चला कि उसका शव बहिरो लख के पास है. बहिरो के समीप लख से किशोर का शव बरामद हुआ है.किशोर के शव पर कई जगह धरधार हथियार से मारने और काटने का निशान पाया गया है.मृतक के शव का सदर अस्पताल आरा में नवादा थाना की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम हुआ.
आरा से आशीष की रिपोर्ट