Bihar News : भोजपुर में पैतृक गाँव पहुंचा शहीद जवान का पार्थिव शरीर, अंतिम विदाई के लिए उमड़ा जन सैलाब

ARA : राजस्थान के सूरतगढ में तैनात सैनिक सतीश दूबे का पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके पैतृक गांव खिरीकोन पहुंचा। इस दौरान गांव का माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया। बताया जा रहा है कि पीरो प्रखंड के खिरीकोन गांव निवासी वेद प्रकाश दूबे के पुत्र सतीश दूबे भारतीय सेना में ईएमई मैकेनिकल सेक्टर में 2016 से ही पदस्थापित थे। फिलवक्त वे राजस्थान के सूरतगढ में तैनात थे।
गत 15 सितंबर को सुबह के व्यायाम के दौरान यूनिट में आग लगने के कारण वे पूरी तरह झुलस गए थे। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया था । जहां इलाज के दौरान 21 सितंबर को उनकी मौत हो गई थी । सेना के जवान बुधवार की रात दिवंगत साथी का तिरंगा में लिपटा शव के साथ उनके पैतृक गाँव खिरीकोन पहुंचे।इस दौरान दिवंगत सैनिक के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड उमड पडी।
लोग अपने लाडले के असामयिक निधन से काफी मर्माहत दिखाई दिए। दिवंगत सैनिक सतीश दूबे का अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ गांव के श्मशान में किया गया। इस दौरान परिवार के लोगों के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, सेना के जवान व अन्य लोग मौजूद थे।
इधर सतीश दूबे के निधन बाद माता उर्मिला देवी व पत्नी प्रियांशु कुमारी का रो रोकर बुरा हाल था। सतीश दूबे को एक मात्र पुत्र प्रशात कुमार है। वे दो भाइयों में छोटे थे। उनके बड़े भाई सरोज कुमार दूबे आर्मी में हवलदार थे।
आरा से आशीष की रिपोर्ट