Bihar News : यूपी से बिहार लाई जा रही लाखों की विदेशी शराब उत्पाद विभाग की टीम ने किया जब्त, चालक को किया गिरफ्तार

ARA : आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला पदाधिकारी भोजपुर तनय सुल्तानिया के आदेश पर मद्यनिषेध विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के बिरुद्ध लगातार छापेमारी एवं वाहन जाँच अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश को गुप्त सूचना मिली की एक कार पर लोड कर भारी मात्रा में विदेशी शराब उत्तर प्रदेश से भोजपुर ले जाया जा रहा है।
निरीक्षक मद्यनिषेध प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम बनायी गई। छापेमारी टीम को अहले सुबह बेहरा मोड के पास, थाना-धोबाहाँ, जिला-भोजपुर में एक महत्वपूर्ण सफलता मिली। वाहन जाँच के क्रम में शक के आधार पर एक मारुति सुजुकी ब्रेजा कार को रोका गया। कार की जाँच करने पर वाहन के अंदर से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया, उक्त वाहन पर निबंधन संख्या अंकित नहीं पाया गया।
वाहन के चालक दिनेश कुमार, पे०-स्व० गुटूर यादव, सा०-चिटकुंडी चकिया, थाना-आरा मुफ्फसिल, जिला-भोजपुर, बिहार को गिरफ्तार करते हुए अग्रतर कार्यवाही हेतु न्यायालय को सुपुर्द किया जा रहा है।
उक्त वाहन से 8 Pm special Whisky 180 ml का 1536 पीस, Kingfisher beer 500 ml का 240 पीस, कुल 1776 पीस में 396.480 लीटर जप्त किया गया। जप्त शराब का बाजार मूल्य करीब 6 लाख के करीब आँका गया। जप्त शराब को उत्तर प्रदेश से भोजपुर लाया जाया जा रहा था।
आरा से आशीष की रिपोर्ट