मर्डर केस में जमानत पर जेल से बाहर आए मुख्य आरोपी से बदमाशों ने लिया बदला, गोली मारकर की हत्या, प्लानिंग के साथ वारदात को दिया अंजाम
Bihar Crime - हिस्ट्रीशीटर की हत्या के मामले में बेल पर छूटे मुख्य आरोपी की अपराधियों ने प्लानिंग के साथ हत्या कर दी। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया

Arrah - खबर भोजपुर जिले से जुड़ी है, जहांईद-उल अजहा को लेकर निकाले गए जुलूस के लिए बिजली कटने का फायदा उठाते हुए अपराधियों ने दवा कारोबारी सुमित सिंह की हत्या कर दी। जिस तरह से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया, उसके बाद यह माना जा रहा है कि अपराधियों को सुमित की पूरी गतिविधि की जानकारी थी और वह उसके आने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही सुमित गाड़ी से उतरा अपराधियों ने उस पर गोली चला दी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
घर के पास घात लगाकर किया हमला
पूरा मामला आरा टाउन थाना क्षेत्र से जुड़ा है । जहां देर रात वारदात को अंजाम दिया गया है। परिजनों के अनुसार, सुमित सिंह एक प्राइवेट डॉक्टर की गाड़ी से उतरकर अपने घर की गली में जा रहे थे। जैसे ही वह गली में दाखिल हुए, पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया। फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुँचे और सुमित को खून से लथपथ जमीन पर पड़ा पाया। उन्हें तुरंत बाबू बाजार स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हिस्ट्रीशीटर की हत्या का मुख्य आरोपी था सुमित
मृतक सुमित सिंह, जो बड़हरा के फरहदा निवासी थे, का आपराधिक इतिहास रहा है। वह 6 अक्टूबर 2022 को आनंद नगर, शिवपुर में हुई हिस्ट्रीशीटर जितेंद्र कुमार उर्फ केबी की हत्या का मुख्य आरोपी था। जितेंद्र की हत्या घर से बुलाकर की गई थी और उसे बेहद करीब से चार गोलियाँ मारी गई थीं। इस मामले में सुमित जेल भी गया था, लेकिन फिलहाल वह जमानत पर बाहर था। पुलिस को आशंका है कि यह हत्या पुरानी दुश्मनी का नतीजा हो सकती है।
अंधेरे का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम
घटना की सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय और नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे। SDPO-1 राज कुमार साह ने बताया कि ईद-उल-अजहा के जुलूस के कारण इलाके की बिजली काट दी गई थी, जिसका फायदा उठाकर दो अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की गहनता से जाँच कर रही है।
परिवार में पसरा मातम
सुमित सिंह की अचानक हुई मौत से उनके परिवार में मातम पसर गया है। उनके पीछे उनकी माँ, बहन और भाई हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस फिलहाल मामले की जाँच कर रही है और अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है।