Bihar news: आरा में नाले के पानी से सड़कों पर हाहाकार, लोगों का फूटा गुस्सा, आगजनी कर किया सड़क जाम

Bihar news: लगातार हुई बारिश और नाली की सफाई न होने के कारण गली-मोहल्लों में गंदे पानी का जमाव हो गया है। स्थिति यह है कि बच्चों से लेकर बुज़ुर्ग तक इस बदबूदार नाले के पानी से होकर आवागमन करने को मजबूर हैं।

Bihar news: आरा में नाले के पानी से सड़कों पर हाहाकार, लोगों
नाले के पानी से सड़कों पर हाहाकार- फोटो : reporter

Bihar news: भोजपुर जिले के आरा शहर के वार्ड नंबर 33, वलीगंज मोहल्ले में नगर निगम की लापरवाही एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है। लगातार हुई बारिश और नाली की सफाई न होने के कारण गली-मोहल्लों में गंदे पानी का जमाव हो गया है। स्थिति यह है कि बच्चों से लेकर बुज़ुर्ग तक इस बदबूदार नाले के पानी से होकर आवागमन करने को मजबूर हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि दो दिन पहले हुई मूसलाधार बारिश का पानी अब तक नहीं निकला है। नालियां चोक हैं, जिससे बरसाती पानी और नाली का गंदा पानी एक साथ सड़कों पर फैल गया है। स्कूल जाने वाले बच्चे रोज़ाना इसी पानी में होकर गुजर रहे हैं, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ गया है।

नगर निगम की इस लापरवाही से नाराज़ वलीगंज के लोगों ने सोमवार सुबह बड़ी चौक धराहरा मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर आगजनी कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। गुस्साए लोगों ने सड़क पर पूरी तरह से जाम लगा दिया, जिससे आवागमन घंटों ठप हो गया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक जिलाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचेंगे, तब तक वे सड़क नहीं खोलेंगे।

सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष देवराज राय समेत कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की, मगर प्रदर्शनकारी जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम केवल कागज़ पर सफाई अभियान चलाता है, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है।

प्रदर्शनकारी रिंकू सिंह, संतोष पासवान और अनीता देवी ने कहा, “बरसात का पानी नाली के साथ मिलकर पूरे मोहल्ले में भर गया है। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे, बुज़ुर्ग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे। नगर निगम के अधिकारी केवल वादे करते हैं, काम कुछ नहीं करते।”

इस बीच, सड़क जाम के कारण शहर के कई इलाकों में यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। प्रशासन लोगों को शांत कराने और जलजमाव की समस्या के तत्काल समाधान का भरोसा दिलाने में जुटा है।

रिपोर्ट- आशीष कुमार