Bihar Chunav 2025: आरा में कल खुलेगा सियासी रण का रणक्षेत्र, भोजपुर की सात सीटों पर मतगणना को लेकर कड़ी सुरक्षा, बाजार समिति बनी काउंटिंग हब
Bihar Chunav 2025: जिस पल का इंतज़ार आरा के मतदाताओं और प्रत्याशियों को बेसब्री से था, वह अब कुछ ही घंटों में सामने आने वाला है।
ARA : ज़िले में विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना को लेकर सारी तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। जिस पल का इंतज़ार मतदाताओं और प्रत्याशियों को बेसब्री से था, वह अब कुछ ही घंटों में सामने आने वाला है। आरा शहर के बाज़ार समिति परिसर में बना बज्रगृह सह मतगणना केंद्र कल जिले के राजनीतिक भविष्य की तस्वीर साफ़ करेगा। इस केंद्र पर भोजपुर ज़िले की सात विधानसभा सीटों -आरा, बड़हरा, शाहपुर, जगदीशपुर, संदेश, तरारी और अगिआंव की मतगणना होगी। प्रशासन ने मतगणना स्थल की सुरक्षा, व्यवस्था और निगरानी को लेकर सभी तैयारियाँ फाइनल कर दी हैं।
मतगणना केंद्र पर दो अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं । एक प्रशासनिक अधिकारियों व मीडिया कर्मियों के लिए, और दूसरा प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं के लिए। परिसर को चारों ओर से कड़ी सुरक्षा घेरे में रखा गया है, ताकि मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण और पारदर्शी माहौल में संपन्न हो। डीएम और एसपी लगातार स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं और अधिकारियों को साफ़ निर्देश दिया गया है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मतगणना केंद्र के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल, मजिस्ट्रेट और क्विक रिस्पॉन्स टीम तैनात की गई है। मतगणना के दिन पूरे इलाके में धारा 144 (निषेधाज्ञा) लागू रहेगी, ताकि किसी भी प्रकार की भीड़भाड़ या हंगामे की स्थिति न बने। भोजपुर में सियासी तापमान अपने चरम पर है समर्थक और प्रत्याशी दोनों ही काउंटिंग डे को लेकर बेचैन हैं। अब सबकी निगाहें आरा बाजार समिति पर टिकी हैं, जहाँ से कल तय होगा कि जनता ने इस बार किसके विकास पर मुहर लगाई और किसके वादे को नकार दिया।
कल सुबह जब ईवीएम की मुहरें खुलेंगी, तब भोजपुर की राजनीति का नया अध्याय लिखा जाएगा।
रिपोर्ट- आशीष कुमार