Bihar News: आरा के रमना मैदान में लहराया तिरंगा , प्रभारी मंत्री ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, गिनाईं विकास की उपलब्धियां

Bihar News: आरा में 15 अगस्त का पर्व हर्षोल्लास और देशभक्ति के जज़्बे के साथ मनाया गया।

Bihar News: आरा के रमना मैदान में लहराया तिरंगा , प्रभारी मं
आरा के रमना मैदान में लहराया तिरंगा- फोटो : reporter

Bihar News: आरा में 15 अगस्त का पर्व हर्षोल्लास और देशभक्ति के जज़्बे के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह ऐतिहासिक रमना मैदान में आयोजित हुआ, जहां जिले के प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

अपने संबोधन में प्रभारी मंत्री ने शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों की वजह से ही आज देशवासी खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। उन्होंने जिले में शिक्षा, स्वच्छता, बुनियादी ढांचे और जनकल्याण योजनाओं के क्षेत्र में हो रही प्रगति का विस्तृत ब्यौरा भी प्रस्तुत किया।

समारोह में पुलिस बल और एनसीसी कैडेट्स द्वारा आयोजित भव्य परेड को दर्शकों ने खूब सराहा। अनुशासन, तालमेल और देशभक्ति से भरी इन झांकियों ने पूरे मैदान का माहौल रोमांचित कर दिया।

इस मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, स्कूली बच्चे और भारी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से गूंजते रमना मैदान में आज़ादी का जश्न एक उत्सव में बदल गया।

रिपोर्ट- आशीष कुमार