Bihar Crime News : आरा में बेख़ौफ़ बदमाशों ने युवक को गोली मारकर किया जख्मी, इलाके में मचा हड़कंप

ARA : भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बखरिया गांव के समीप बुधवार को हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। इस घटना में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गोली लगने के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी युवक को इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलने पर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि जख्मी युवक बिहिया थाना क्षेत्र के झौआ गांव निवासी स्वर्गीय राजनाथ सिंह का 42 वर्षीय पुत्र विपुल कुमार सिंह है। वह पेशे से फील्ड वर्कर के रूप में कार्यरत है।
मिली जानकारी के अनुसार विपुल किसी कार्य से बखरिया गांव के रास्ते से गुजर रहा था और आरा आ रहा था। तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली उसके शरीर में लग गई, जिससे वह सड़क किनारे गिर गया।
घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। फिलहाल मामले के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुटी है।
आरा से आशीष की रिपोर्ट