Bihar Election 2025 : तरारी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा-विशाल प्रशांत को जिताईए, हम पर छोड़ दीजिये विकास की जिम्मेवारी

Bihar Election 2025 : भोजपुर जिले के तरारी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. कहा की आपलोग विशाल प्रशांत को जिताईए, हम पर छोड़ दीजिये विकास की जिम्मेवारी....पढ़िए आगे

Bihar Election 2025 : तरारी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
आरा में नितिन गडकरी - फोटो : ASHISH

ARA : भोजपुर जिले में एनडीए प्रत्याशी विशाल प्रशांत के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को तरारी विधानसभा क्षेत्र के सिकरहटा ग्राम पहुंचे। जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। सभा में हजारों की संख्या में ग्रामीण और समर्थक मौजूद रहे, जिन्होंने मोदी-गडकरी जिंदाबाद और विशाल प्रशांत विजयी हो के नारों से मैदान गूंजा दिया।

मंच पर पहुंचने के बाद नितिन गडकरी का भव्य स्वागत किया गया। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं और अब बिहार में भी बुनियादी ढांचे को नई ऊंचाई पर ले जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री ने जब उन्हें परिवहन मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी थी, तब से देशभर में सड़कों और पुलों का जाल बिछाया गया है।

गडकरी ने बताया कि बिहार में परियोजनाओं पर काम करना है। उन्होंने कहा कि तरारी की जनता विशाल प्रशांत को चुनकर भेज दें, उसके बाद यहां के विकास की जिम्मेदारी वे खुद लेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आप उन्हें चुनकर भेज दीजिए, उसके बाद मेरे ऊपर छोड़ दीजिए, काम होकर रहेगा। जनसभा में विशाल प्रशांत ने सोन एक्सप्रेसवे के निर्माण की मांग उठाई और कहा कि इससे भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर जिलों को सीधा लाभ मिलेगा। 

गडकरी ने इस मांग पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए कहा कि चारों जिला वासियों पर जरूर ध्यान दिया जाएगा। गडकरी ने बताया कि केंद्र सरकार ने गंगा पर मार्ग स्वीकृत किया है, जिससे क्षेत्र में रोजगार और व्यापार दोनों बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि अब ट्रैक्टर इथेनॉल और सीएनजी पर चलने वाले मॉडल में तैयार हो रहे हैं, जिससे किसानों को लागत में राहत और मुनाफा बढ़ेगा। सभा के अंत में उन्होंने कहा की आप हमारे विशाल प्रशांत को जिताइए, जहां अंजे, गंजे और पंजे तीनों गायब हो जाएंगे।

आरा से आशीष की रिपोर्ट