Bihar News : आरा में मंत्री जीवेश कुमार के सामने वार्ड पार्षदों ने जमकर काटा बवाल, कहा-छोटे-मोटे कामों के लिए मोहल्लेवासी करते हैं फजीहत

ARA : बिहार सरकार में नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार सोमवार को बिहार के आरा पहुंचे। जहां समाहरणालय सभागार में भोजपुर जिलान्तर्गत नगर निकायों में कार्यान्वित योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन सह समीक्षा बैठक में शामिल हुए। इस दौरान वार्ड पार्षदों ने जमकर हंगामा कर दिया। जहां वार्ड पार्षदों ने मंत्री का गो बैक का नारा लगाया।
दरअसल सोमवार को नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री जीवेश कुमार द्वारा आरा में 10 करोड़ का योजनाओं का शुभारंभ किया गया। हंगामे के बाद कुछ देर तक समाहरणालय सभागार में अफरा तफरी का माहौल बन गया। वार्ड पार्षदों का मांग था कि वार्ड में छोटी-मोटी कामों के लिए मोहल्ले वासियों से फजीहत झेलनी पड़ती है। जबकि बिहार सरकार के मंत्री उनके पास जाने के बाद भी हमारी बातों को सुनते भी नहीं है।
वार्ड पार्षदों ने सबसे पहले सर्किट हाउस पहुंचकर मंत्री जीवेश कुमार से मिलने की कोशिश की। लेकिन वहां कुछ लोगों ने उन्हें मिलने नहीं दिया। जिसके बाद वहां तू तू मैं मैं और हंगामा हुई। वहां से जैसे ही डीएम ऑफिस मंत्री समीक्षा बैठक के लिए पहुंचे। वार्ड पार्षदों ने जमकर उनका विरोध कर दिया।
विरोध के बाद समीक्षा बैठक में उन्हें शामिल होने का आरा विधायक और पदाधिकारी द्वारा आग्रह किया। जिसके बाद वार्ड पार्षद समीक्षा बैठक में शामिल हुए।
आरा से आशीष की रिपोर्ट