Bihar News: अस्पताल में लापरवाही! नवजात को जन्म देने के बाद महिला ने तोड़ा दम, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप
Bihar News: आरा सदर अस्पताल से फिर लापरवाही की तस्वीर सामने आई है। जहां प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि महिला को समय पर इलाज नहीं दिया गया।

Bihar News: आरा सदर अस्पताल अपनी लापरवाही को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहता है। एक बार फिर अस्पताल सवालों के घेरे में है। रविवार को यहां प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गायघाट निवासी हरेराम पासवान की 30 वर्षीय पत्नी निशा देवी के रूप में हुई है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टरों और नर्सों की लापरवाही के कारण समय पर इलाज नहीं मिलने से महिला की जान चली गई।
डॉक्टरों की लापरवाही
हरेराम पासवान ने बताया कि 8 सितंबर को प्रसव पीड़ा होने पर उनकी पत्नी को आरा सदर अस्पताल के लेबर वार्ड में भर्ती कराया गया था। तीन दिनों तक उन्हें आश्वासन दिया जाता रहा कि डिलीवरी हो जाएगी, लेकिन ऑपरेशन चौथे दिन किया गया। ऑपरेशन के बाद निशा देवी ने एक बेटे को जन्म दिया, जिसके बाद उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।
पत्नी का नहीं हुआ सही से इलाज
हरेराम का कहना है कि पत्नी की स्थिति बिगड़ने पर उन्होंने कई बार नर्स से समय-समय पर जांच की गुहार लगाई, लेकिन स्टाफ ने उनकी बात अनसुनी कर दी। आरोप है कि उचित चिकित्सा सुविधा और समय पर देखभाल न मिलने की वजह से रविवार को निशा देवी की मौत हो गई।
जांच में जुटा अस्पताल प्रशासन
इस घटना की शिकायत हरेराम पासवान ने आरा सिविल सर्जन को लिखित आवेदन देकर की है और दोषी स्टाफ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। घटना के समय ड्यूटी रोस्टर के अनुसार एएनएम सुनैना कुमारी ड्यूटी पर थीं, जबकि गायत्री कुमारी छुट्टी पर थीं। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक राजीव रंजन ने मामले में प्रारंभिक जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि घटना की पूरी जांच की जाएगी और यदि लापरवाही साबित हुई तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
आरा से आशीष की रिपोर्ट