Bihar Accident: भीषण सड़क हादसे मे महिला की मौत, दामाद और पोती घायल
Bihar Accident: तेज रफ्तार अज्ञात स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक पर सवार पूनम देवी की मौके पर ही मौत हो गई।

Bihar Accident: आरा बिहटा–स्टेट हाईवे पर सिकरहटा थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाजार के पास तेज रफ्तार अज्ञात स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक पर सवार जमुआंव निवासी संतोष पाठक की पत्नी पूनम देवी (45 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना उस समय हुई जब पूनम देवी अपने दामाद विकास कुमार (निवासी बसड़ीहा, पिता गंगासागर उपाध्याय) और उनकी दो वर्षीय पुत्री के साथ मायके कच्छा थाना क्षेत्र अंतर्गत घरवासडीह से जमुआंव लौट रही थीं। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और उन्हें कुचलते हुए फरार हो गया।
हादसे में विकास कुमार और उनकी छोटी बच्ची घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
पूनम देवी की मौत से पूरे परिवार में मातम छा गया। मृतका अपने पीछे चार संतानों को छोड़ गई हैं—पुत्री रानी कुमारी (24), अनीमा पाठक (18), निशु पाठक (16) और पुत्र बासुकी पाठक (20)। परिवार हाल के दिनों में हजारीबाग में रह रहा था। अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
घटना के बाद आसपास के लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बेलगाम वाहनों पर नकेल कसी जाए और दोषी वाहन चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फरार स्कॉर्पियो और उसके चालक की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
रिपोर्ट- आशीष कुमार