Bihar Crime News : शादी से एक माह पूर्व युवक की पीट-पीटकर हत्या, राइस मिल मालिक सहित तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Bihar Crime News : बिहार में शादी से एक माह पूर्व पीट-पीटकर युवक की हत्या कर देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है......पढ़िए आगे
AURANGABAD : बिहार के औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड अंतर्गत बरवाडीह पेट्रोल पंप के समीप मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहाँ आनंद यादव नामक व्यक्ति के राइस मिल में चोरी के संदेह में एक 22 वर्षीय युवक, सुमन कुमार की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोप है कि युवक को पकड़ने के बाद उसके हाथ-पांव बांध दिए गए और मिल मालिक व उसके सहयोगियों ने उस पर तब तक प्रहार किए जब तक उसकी जान नहीं निकल गई।
अगले महीने उठने वाली थी डोली, अब उठेगी अर्थी
मृतक युवक की पहचान तेंदुआ गांव निवासी बृजा सिंह के पुत्र सुमन कुमार के रूप में हुई है। इस घटना ने परिवार की खुशियों को उम्र भर के मातम में बदल दिया है। परिजनों ने रोते हुए बताया कि आगामी 8 फरवरी को सुमन की शादी होने वाली थी। दो भाइयों में सबसे छोटा सुमन घर का लाडला था और उसकी शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही थीं। जिस घर में मंगल गीत गाए जाने थे, वहां अब चीख-पुकार मची है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, तीन गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही बारुण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है और मिल मालिक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए लोगों से सघन पूछताछ की जा रही है ताकि हिंसा में शामिल अन्य चेहरों को भी बेनकाब किया जा सके।
मेडिकल बोर्ड और वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने डॉक्टरों की एक विशेष मेडिकल बोर्ड का गठन किया है। पोस्टमार्टम की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जा रही है ताकि मौत के कारणों की सटीक वैज्ञानिक पुष्टि हो सके और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके।
गांव में तनाव और भारी आक्रोश
सुमन की हत्या की खबर फैलते ही तेंदुआ और बरवाडीह गांव में भारी आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय ग्रामीणों ने मिल मालिक की इस बर्बरता के खिलाफ कड़ा विरोध जताया है। इलाके में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। परिजनों का आरोप है कि यदि युवक ने गलती की थी तो उसे पुलिस के हवाले करना चाहिए था, न कि उसकी जान लेनी चाहिए थी। पुलिस लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है ताकि माहौल बिगड़ने न पाए।
दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट