Bihar News : सिपाही भर्ती परीक्षा में असफल होने पर युवक ने फांसी का फंदा लगाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम
Bihar News : सिपाही भर्ती परीक्षा में असफल होने पर एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. इस घटना के बाद युवक के परिजनों में कोहराम मच गया है.......पढ़िए आगे

AURANGABAD : औरंगाबाद के देव थाना क्षेत्र के बरहेता टोले मोरवा गांव में एक युवक ने बिहार पुलिस की मेरिट लिस्ट में नाम न आने से आहत होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक संजीत कुमार 29 वर्षीय, जो रामेश्वर रविदास का पुत्र था। उसने बिहार पुलिस भर्ती की परीक्षा दी थी और प्रारंभिक मेरिट लिस्ट में उसका नाम आया था, लेकिन अंतिम परिणाम में नाम न आने से वह दुखी हो कर आत्म हत्या कर लिया है।
संजीत की मौत के बाद परिजनों में शोक व्याप्त है। परिजनों ने घटना की सूचना देव पुलिस को दिया। सूचने मिलते ही देव थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया है।
घटना की जानकारी देते हुए देव थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि मोरवा गांव के संजीत कुमार ने सिपाही भर्ती परीक्षा में असफल होने के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट