Bihar Crime : औरंगाबाद पुलिस और एसटीएफ ने कुख्यात नक्सली ललन यादव को किया गिरफ्तार, कई मामलों में थी पुलिस को तलाश
Bihar Crime : औरंगाबाद और एसटीएफ की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहाँ संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात नक्सली ललन यादव को गिरफ्तार किया गया है.....पढ़िए आगे

AURANGABAD : औरंगाबाद जिला पुलिस तथा एसटीएफ के संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात नक्सली ललन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। आज प्रेस वार्ता के दौरान दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषि राज ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एसटीएफ तथा जिला पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात नक्सली ललन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि इसकी गिरफ्तारी को लेकर जिला पुलिस लगातार कई वर्षों से प्रयासरत थी। लेकिन सफलता नही मिल रही थी। आज सुबह गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि गोह थाना क्षेत्र के जुझारपुर गाँव मे कुख्यात नक्सली ललन यादव को आज घूमते हुए देखा गया है। इसकी सत्यापन हेतु जिला पुलिस तथा एसटीएफ की संयुक्त टीम का गठन किया गया। जिसके बाद जुझारपुर गाँव की घेराबन्दी करते हुए सघन छापेमारी की गई। जिसके दौरान कुख्यात नक्सली ललन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने यह भी बताया की गिरफ्तार नक्सली कई नक्सली कांडों में वह फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के बाद उसमे अपना सारा अपराध स्वीकार किया है। वही उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार औरंगाबाद पुलिस एवं एसटीएफ के द्वारा किए गए संयुक्त कार्रवाई से नक्सलियों का मनोबल में काफी गिरा हुआ है एवं नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाने हेतु यह कार्य लगातार चलते रहेगा।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट