Bihar News : औरंगाबाद में सड़क हादसा, एक व्यक्ति की मौत, हादसे की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

Aurangabad accident
Aurangabad accident- फोटो : news4nation

Bihar News : औरंगाबाद के रफीगंज गुरारू पथ के चरकावां नोनिया टील्हा गांव के पास एक व्यक्ति के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसकी मौत हो गई. उसकी पहचान रफीगंज न्यू एरिया राजा बगीचा निवासी 47 वर्षीय फिरोज अली के रूप में हुई है. 


हालांकि मृतक मूल रूप से कैमूर जिला के भभुआ बबुरा गांव के निवासी है और वार्ड सदस्य भी थे. रफीगंज में मृतक का ससुराल था और वह अपना घर बनाकर यहीं रह रहता था. उसकी पत्नी रहतमुन निशा,रफीगंज के प्राणपुर विद्यालय में शिक्षिका हैं। 

NIHER


घटना से सम्बंध में नगर पार्षद प्रतिनिधि माहिद खान ने बताया भोपाल से फिरोज के रिश्तेदारी  रफीगंज स्टेशन पर आया था. सुल्तानपुर गांव में पहुंचाने के लिये वह बाइक से गये थे।और  सुल्तानपुर से लौटने के क्रम में चरकावां नोनिया टील्हा गांव के पास यह घटना हुई है। 

Nsmch


रफीगंज थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि घटना की सूचना अहले 5 बजे मिली थी. त्वरित कारवाई करते हुए डायल112की पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष  घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह घटना है या दुर्घटना इसकी जांच की जा रही है।

औरंगाबाद बिहार से दिनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Editor's Picks