Bihar News : औरंगाबाद नाव हादसे में दो और महिलाओं के मिले शव, अबतक आधा दर्जन की हुई मौत, डीएम ने पीड़ित परिजनों को 4 लाख रूपये सहायता राशि देने के किया ऐलान
Bihar News : औरंगाबाद नाव हादसे के बाद दो और महिलाओं के शव बरामद किये गए हैं. अबतक मृतकों की संख्या 6 हो गयी है. जिसके बाद डीएम ने सहायता राशि देने का ऐलान किया है......पढ़िए आगे

AURANGABAD : जिले के नवीनगर प्रखंड अंतर्गत बड़ेम थाना क्षेत्र में रघुनाथपुर सोन नदी में हुए दुखद नाव हादसे में आज दो और महिलाओं के शव बरामद कर लिए गए हैं। इसके साथ ही इस हादसे में मरने वाले लोगों की कुल संख्या 4 से बढ़कर 6 हो गई है।
आलू की खेती के लिए जा रहे थे मजदूर
ग्रामीणों ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब करीब 35 भूमिहीन मजदूर एक नाव पर सवार होकर सोन नदी के 'डिले' (रेत के टीले) पर जा रहे थे। ये सभी मजदूर वर्ग के लोग डिले पर की गई आलू की खेती की साफ-सफाई करने के लिए निकले थे। इसी दौरान नाव नदी की तेज धार में फंसकर पलट गई। हादसे के बाद कई लोग तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन छह महिलाएं नदी के तेज बहाव में बह गईं, जिनका पता नहीं चल पाया था।
NDRF-SDRF ने चलाया सर्च ऑपरेशन
हादसे की सूचना मिलते ही जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री तुरंत मौके पर पहुँचे और पूरी कमान अपने हाथों में ले ली। उन्होंने एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमों को बुलाकर तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू करवाया। सर्च ऑपरेशन के दौरान, कल (पिछले दिन) चार महिलाओं के शव बरामद कर लिए गए थे, और शेष दो की तलाश जारी थी। इन दोनों महिलाओं के शव आज बरामद कर लिए गए हैं।
सहायता राशि का ऐलान
जिलाधिकारी ने बताया कि सभी शवों का अंतिम परीक्षण (पोस्टमॉर्टम) कराने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही, जिलाधिकारी ने सभी पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता राशि के रूप में 4 लाख रुपये देने की घोषणा की है।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट