Bihar Crime: औरंगाबाद में नाव पलटी, सोन नदी में छह लोग डूबे , गांव में मातम
Bihar Crime:सोन नदी के किनारे गुरुवार की सुबह वह मंजर किसी खौफ़नाक ख़्वाब से कम नहीं था।....

Bihar Crime:सोन नदी के किनारे गुरुवार की सुबह वह मंजर किसी खौफ़नाक ख़्वाब से कम नहीं था। नवीनगर प्रखंड के बड़ेम गांव में खेती करने सरेह की ओर जा रहे ग्रामीणों की नाव नदी के बीचोंबीच पलट गई। देखते ही देखते नदी का पानी चीख़ों से भर गया। एक दर्जन से ज़्यादा लोग नाव पर सवार थे, जिनमें से छह लोग गहराई में समा गए। कई ने किसी तरह तैरकर जान बचाई, लेकिन कम से कम पांच लोग अब भी लापता हैं।
डूबने वालों में महिलाएं और लड़कियां भी शामिल हैं। स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम राहत व बचाव कार्य में जुटी है। इसी बीच एक युवती का शव बरामद हुआ — जिसकी पहचान 21 वर्षीय तमन्ना परवीन, पुत्री सलीम अंसारी, निवासी बड़ेम गांव के रूप में हुई है। बेटी का निर्जीव शरीर देखते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां-बाप और परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे, पूरा गांव सन्नाटे में डूब गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ग्रामीण हर रोज़ सोन नदी पार कर दियारा क्षेत्र में खेती करने और पशु चारा लाने जाते हैं। गुरुवार को भी दर्जनभर लोग नाव पर सवार हुए थे, लेकिन नदी में पानी का बहाव तेज़ था और नाव पर भार ज़्यादा हो गया। बीच धार में पहुंचते ही संतुलन बिगड़ा और नाव उलट गई।
गवाहों ने बताया कि कुछ लोगों ने नदी के ठंडे और तेज़ बहाव में किसी तरह तैरकर किनारे पहुंचने में कामयाबी पाई, लेकिन कई लोग पलक झपकते ही लहरों में गुम हो गए। जैसे ही हादसे की खबर फैली, गांव से लेकर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और गोताखोर मौके पर पहुंचे। नदी के किनारे सायरन बजाती पुलिस की गाड़ियां और रेस्क्यू टीम का शोर गूंजने लगा।
रात होते-होते नदी का किनारा दर्द और मातम के सागर में बदल गया। हर आंख नम थी, हर दिल डरा हुआ था। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब सोन नदी ने किसी का घर उजाड़ा हो — लेकिन इस बार की त्रासदी ने पूरे बड़ेम गांव को झकझोर कर रख दिया है।
पुलिस ने बताया कि पांच लोग अब भी लापता हैं, उनकी तलाश जारी है। गोताखोर सुबह से देर रात तक नदी की तलहटी खंगाल रहे हैं। प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं और मृतका के परिवार को मुआवज़े की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।