चोरी का विरोध करने पर बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या, घर से ₹20 लाख के आभूषण चोरी
औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के मीरपुर प्रयाग बिगहा गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां चोरी का विरोध करने पर बदमाशों ने एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

N4N डेस्क: बिहार के औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के मीरपुर प्रयाग बिगहा गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां चोरी का विरोध करने पर बदमाशों ने एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी। मृतका की पहचान गांव निवासी अंजनी देवी (पत्नी रामाधार यादव) के रूप में हुई है।
क्या हुआ था?
जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात कुछ अज्ञात चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए। मृतका के पति रामाधार यादव ने बताया कि वह दूसरे कमरे में सो रहे थे, जिसकी कुंडी चोरों ने बाहर से लगा दी थी।
चोरी के दौरान अंजनी देवी की नींद खुल गई और उन्होंने शोर मचाकर एक चोर को पकड़ लिया। विरोध करने पर, चोरों ने उन पर रॉड, पत्थर और धारदार हथियार (चाकू) से जानलेवा हमला किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
चोरी और पुलिसिया जांच
घर से करीब ₹20 लाख के आभूषण और नकदी की चोरी की आशंका है।पूरे घर का सामान बिखरा हुआ था।चोर भागते समय खाली बक्सा, बैग और कपड़े घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर छोड़कर फरार हो गए।
सुबह पड़ोसी अनिता देवी ने रामाधार यादव के कमरे की बाहर से लगी कुंडी खोली, जिसके बाद घटना का पता चला। उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा तो अंजनी देवी खून से लथपथ मृत मिलीं।
दाउदनगर सीडीपीओ अशोक कुमार दास और थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया। सीडीपीओ दास ने बताया कि अंजनी देवी की हत्या सिर पर धारदार हथियार से वार करके की गई है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।