Bihar Road Accident: मौत से घंटों लड़ाई, ट्रक ड्राइवर को गाड़ी काटकर निकाला गया, हालत गंभीर

Bihar Road Accident: दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर में एक ट्रक चालक घंटों तक अपनी जान बचाने की भीख मांगता रहा। चालक स्टेरिंग और सीट के बीच बुरी तरह फंसा हुआ था।

Bihar Road Accident: मौत से घंटों लड़ाई, ट्रक ड्राइवर को गाड
ट्रक में फंसा ड्राईवर - फोटो : DINANATH

AURANGABAD : औरंगाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर जोगिया मोड़ के पास एक भयानक सड़क हादसा हुआ है, जहां दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर में एक ट्रक चालक घंटों तक अपनी जान बचाने की भीख मांगता रहा। चालक स्टेरिंग और सीट के बीच बुरी तरह फंसा हुआ था। कड़ी मशक्कत के बाद, ट्रक का बॉडी काटकर उसे बाहर निकाला गया और गंभीर हालत में इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा गया है।

दर्दनाक मंजर: जिंदगी और मौत के बीच झूलता चालक

दीनानाथ मैआर की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना बारुण थाना क्षेत्र में हुई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों और अन्य ट्रक चालकों ने बताया कि पीछे से आ रहे एक ट्रक ने आगे खड़ी एक ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिछले ट्रक का चालक अपनी गाड़ी के मलबे में बुरी तरह फंस गया। वह घंटों तक दर्द और असहायता में अपनी जान बचाने की गुहार लगाता रहा।

एनएचआई और ग्रामीणों ने मिलकर बचाया

चालक को निकालने के लिए एनएचआई (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के कर्मचारियों और ग्रामीणों ने मिलकर कड़ी मशक्कत की। उन्होंने विशेष उपकरणों का उपयोग करके ट्रक का बॉडी काटा, तब जाकर चालक को बाहर निकाला जा सका। उसे तुरंत गंभीर अवस्था में औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

ट्रक और चालक की पहचान अभी तक नहीं

हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर मारने वाले ट्रक और उसके चालक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। नेशनल हाईवे राजमार्ग 19 के अधिकारियों ने बताया है कि उन्होंने ट्रक मालिक से बात की है, लेकिन उन्होंने भी ट्रक के स्थान या ड्राइवर की पहचान के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। हालांकि, मालिक ने ड्राइवर को अस्पताल भेजने की बात कही है और खुद भी जल्द ही मौके पर पहुंचने का आश्वासन दिया है। गाड़ी नंबर देखने से पता चलता है कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक उत्तर प्रदेश का है और उस पर भारी मात्रा में गैस पाइप लदा हुआ था।

रिपोर्ट- दीनानाथ मौआर