Bihar News : गहने साफ़ करने के नाम पर शातिर ठगों ने सोने की चेन पर किया हाथ साफ़, पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

Bihar News : गहने साफ़ करने के नाम पर शातिर ठगों ने सोने की च

AURANGABAD : जिले में इन दिनों ठगी गिरोह का आतंक चरमसीमा पर है। जिसका शिकार गाँव घर की महिलाये लगातार हो रही है। आज इसी दौरान  रफीगंज के अब्दुलपुर में ठगी गिरोह ने एक बृद्ध महिला को शिकार बना लिया। जिसे जेवर साफ करने के नाम पर सोने की चेन का ठगी कर फरार हो गया। महिला की पहचान उक्त गाँव निवासी रामरती देवी के रूप में किया गया है।

महिला ने ठगी की जानकारी देते हुए बताई की आज दोपहर में एक बाइक पर सवार तीन युवक आए और मोहल्ले में बर्तन एवं जेवर साफ करने के लिए एक पाउडर फ्री में बांटने लगे। उक्त तीनों ने कई लोगों को गंदे जेवर को साफ करके भी दिखाया। इसी बीच मेरे घर में दो युवक घुस गए। इसके बाद उनके कहने पर पैर की बिछिया साफ करने के लिए दिया। उक्त दोनों ने बिछिया साफ कर दिया।

महिला ने कहा की एक युवक मेरे गर्दन से सोने का चैन निकाल कर कहा कि लाइए इसको भी साफ कर देते हैं। जब साफ करने लगा। इसी दौरान दोनों ठगो ने कहा कि मैं आपके सोने की चैन को एक छोटे से प्लास्टिक में पैक कर दिया हूं। कुछ देर बाद इसे खोल कर देख लीजिएगा और  इतना कह कर वह दोनों घर से निकल गए। जब मैं प्लास्टिक खोली तो उसमें छोटे-छोटे कंकर मिला और चेन गायब था। 

इस मामले को लेकर पीड़िता ने रफीगंज थाना में एक शिकायत भी दर्ज कराई है। जिसको लेकर रफीगंज पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई  है। वही रफीगंज थाना अध्यक्ष शंभू कुमार ने घटना की टेलीफोनीक जानकारी देते हुए लोगों से अपील की है की शातिर चोर इन दिनों ठगी करने का नए-नए तरीके अपना रहे हैं। इसलिए हर लोगो को सावधान रहने की जरूरत है। इस तरह के लोग जहाँ भी दिखे, तो तत्काल अपनी नजदीकी थाना को इसकी सूचना दें। ताकि समय रहते ही उन्हें धर दबोचा जा सके। 

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट