Bihar Crime News : औरंगाबाद में विवाहिता ने फांसी लगाकर की ख़ुदकुशी, परिजनों में मचा कोहराम
Bihar Crime News : औरंगाबाद में विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर ख़ुदकुशी कर ली. हालाँकि परिजनों ने दहेज़ के लिए हत्या से इंकार किया है........पढ़िए आगे
AURANGABAD : जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के शांति नगर इलाके में एक महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने से सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही ओबरा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है।
2013 में हुई थी शादी
मृतका के भाई अवधेश गुप्ता, जो धाबडीह निवासी हैं, ने घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उन्होंने 2013 में अपनी बहन की शादी ओबरा के शांति नगर में हिंदू रीति-रिवाज के साथ की थी। उनका कहना था कि शादी के बाद कई वर्षों तक दाम्पत्य जीवन सामान्य रूप से अच्छा चल रहा था।
पति-पत्नी में होती थी कहासुनी
अवधेश गुप्ता के अनुसार, इधर कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच छोटी-मोटी कहासुनी हो जाया करती थी। उन्होंने साफ किया कि यह कोई बड़ा मामला नहीं था और न ही कभी दान-दहेज या दहेज उत्पीड़न का कोई मामला सामने आया था। उन्होंने ससुराल पक्ष द्वारा किसी भी तरह की प्रताड़ना या दहेज मांगने के आरोपों से स्पष्ट रूप से इनकार किया है।
बीती रात मिली आत्महत्या की सूचना
मृतका के भाई ने बताया कि बीती रात करीब 11 बजे उन्हें यह सूचना प्राप्त हुई कि उनकी बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इसके बाद उन्होंने तत्काल ओबरा थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। आज सुबह मायके वाले मौके पर पहुंचे।
पुलिस हर बिंदु पर कर रही है तहकीकात
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। ओबरा थाना पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर बिंदु पर तहकीकात कर रही है। हालांकि मायके पक्ष ने किसी भी तरह के उत्पीड़न के आरोपों से इनकार किया है, फिर भी पुलिस आत्महत्या के कारणों और परिस्थितियों को समझने के लिए गहराई से जांच कर रही है।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट