Bihar Crime - औरंगाबाद को दहलाने की नक्सलियों की कोशिश हुई नाकाम, आईईडी बम को किया बरामद

Auranagabad - जिला पुलिस एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने आज फिर एक बार नक्सलियो के मंसूबे पर पानी फेर दिया है , क्योंकी नक्सलियों के द्वारा पुलिस प्रसासन को क्षति पहुचने की नीयत प्लाट किये गये आईडी बम को बरामद कर लिया है,
आज मामले की जानकारी देते हुये सदर एसडीपीओ दो चंदन कुमार ने बताया कि इन दिनों जिला पुलिस बल तथा केन्द्रीय रिजर्व बल के द्वारा मदनपुर के पहाड़ी क्षेत्रों में नक्सलियो के विरुद्ध संयुक्त सर्च अभियान चलाई जा रही थी। इसी दौरान पचरूखिया पहाड़ी में स्थित शिकारी नाला के पास से जवानों ने 2.5 KG का एक प्रेशर IED बम बरामद किया है .जिसे बम निरोधी दस्ता द्वारा बरामद प्रेशर कमांड IED बम को बरामद किये गए स्थान पर ही सुरक्षात्मक तरीके से विनष्ट कर दिया गया.
उन्होंने बताया कि इस मामले से नक्सलियो के मंसूबे में काफी गिरावट आई है ,और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
औरंगाबाद बिहार से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट