औरंगाबाद में चेतन आनंद सहित एनडीए के प्रत्य़ाशियों ने किया नामांकन, जिले की सभी सीटों पर जीत का किया दावा

औरंगाबाद में चेतन आनंद सहित एनडीए के प्रत्य़ाशियों ने किया ना

Aurangabad - जिला मुख्यालय में कई दिग्गजों ने की नामांकन पर्चा दाखिल, जहां रफीगंज विधानसभा से जदयू प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह ने अपनी नामांकन पर्चा दाखिल किया है। 

वहीं नबीनगर विधानसभा से जदयू प्रत्याशी चेतन आनंद ने भी अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। वहीं भासपा प्रत्यासी के रूप मे औरंगाबाद विधानसभा से देव निवासी समाज सेवी शक्ति मिश्रा ने भी अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है।

जिले की सभी सीटें एनडीए के पास  

 

नामांकन पर्चा दाखिल करने के उपरांत रफीगंज जदयू प्रत्याशी प्रमोद सिंह ने कहा कि जनता अपनी अनुमति प्रदान कर दी है। औरंगाबाद 6 में 6 विधानसभा  सीट एनडीए के खाता में जाएगा और मिशन 2025, में  एनडीए 225 सीट पर जीतकर बिहार में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई जाएगी।

चेतन आनंद ने कहा नबीनगर मां की कर्मभूमि

वही नवीनगर के जादू प्रत्याशी चेतन आनंद ने अपनी घर वापसी की बात कहा है , उन्होंने यह भी कहा है कि मेरे माता जी का यह कर्म भूमि है और माता जी के द्वारा बहुत सा कार्य किए गए थे। उसको मैं और आगे बढ़ाने के लिए नबीनगर में आया हूं और आगे बढ़ाऊंगा।

वही शक्ति मिश्रा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया है कि औरंगाबाद में पूरी तरह जनता सजग है और औरंगाबाद की जनता अपने ही भाई और अपने बेटे को जीत आएगा कोई भी बाहरी उमीदवार यहां से चुनाव जीतकर नहीं जाएंगे उन्होंने जमकर औरंगाबाद के भाजपा प्रत्याशी पर निशाना साधा है।

औरंगाबाद बिहार से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट।