शादी के तीसरे दिन ही देवरों ने भाभी का किया गैंगरेप, कहा-तुम्हारा पति है नपुंसक
बलात्कार की इस अमानवीय घटना के बाद पीड़िता पूरी तरह सदमे में चली गई. देवरों ने उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो उसके मायकेवालों को जान से मार देंगे. लेकिन महिला किसी नहीं डरी बल्कि उसने हिम्मत करके कानून का साहारा लिया.

N4N डेस्क: समाज में दरकते रिश्ते और तार तार होते संबंधो की बानगी लगातार सुर्खिया बटोर रही है.रिश्तों की मर्यादा को कलंकित कर देने वाली यह खौफनाक और दरिंदगी भरी वरदाता बिहार के औरंगाबाद जिले घटित हुई है. जिसने खून के रिश्तों को झकझोर कर रख दिया है. यह मामला ना केवल कानून व्यवस्था पर सवाल उठाता है, बल्कि पारिवारिक मूल्यों में जारी गिरावट की यह घटना सोचने पर मजबूर करती है. यह घटना न एक केवल हैवानियत भरी आपराधिक वारदात है बल्कि एक सामाजिक चेतावनी भी है.
घटना औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां एक नवविवाहिता महिला के साथ उसी के देवरों ने मिलकर गैंगरेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। महिला की शादी 20 अप्रैल 2025 को पटना जिले से हुई थी और अगले दिन, यानी 21 अप्रैल को उसकी विदाई हुई थी. वह खुशी-खुशी अपने नए घर आई थी, जहां ससुरालवालों ने उसका हंसी खुशी स्वागत किया.
सुहागरात-पति ने किया संबंध बनाने से किया इंकार
दरअसल बकौल पीडिता के शादी की पहली रात ही नवविवाहिता को अजीब व्यवहार का सामना करना पड़ा. बल्कि उसके पति ने थकान का हवाला देते हुए शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया. महिला को यह सामान्य लगा, लेकिन अगले दिन भी जब पति ने उसे नजरअंदाज किया और फिर से संबंध बनाने से इनकार किया, तो उसे शक हुआ कि कुछ तो गड़बड़ है.
देवरों ने लांघी रिश्तों की मर्यादा
पीडिता ने अपने बयान में बताया कि घटना की रात जब वह अपने कमरे में अकेली थी, तभी उसका मंझला देवर निकू कुमार कमरे में घुस आया और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा। महिला ने इसका जोरदार विरोध किया और शोर मचाया, लेकिन तभी छोटा देवर मनीष कुमार भी वहां पहुंच गया. दोनों देवरों ने मिलकर उसे दबोच लिया और बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। महिला का कहना है कि जब वह चीख-पुकार कर रही थी, तो देवरों ने उसका मजाक उड़ाया और ताने मारे, कि ‘तुम्हारा पति नपुंसक है, इसलिए हम तुम्हारी जरूरत पूरी कर रहे हैं.’ यह बात महिला के आत्मसम्मान को पूरी तरह कुचलने वाली थी.
धमकी के चलते लगाईं चुप्पी
देवरों के द्वारा सामूहिक बलात्कार की इस अमानवीय घटना के बाद पीड़िता पूरी तरह सदमे में चली गई. देवरों ने उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो उसके मायकेवालों को जान से मार देंगे. डर और शर्मिंदगी के कारण महिला ने कुछ दिनों तक किसी को कुछ नहीं बताया. हालांकि शनिवार को उसने हिम्मत जुटाकर अपने मायकेवालों को सारी सच्चाई बताई. इसके बाद वे तुरंत उसे लेकर हसपुरा थाना पहुंचे, जहां महिला ने लिखित शिकायत दर्ज कराई.
FIR दर्ज आरोपी फरार
इस हृदयविदारक घटना के बाबतहसपुरा थाना की प्रभारी सरस्वती कुमारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. साथ ही उसे मेडिकल जांच के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल दोनों आरोपी देवर फरार हैं, जल्द से जल्द दोनों की गिरफ्तारी खातिर पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है