Bihar Politics:राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ 17 अगस्त को पहुँचेगी औरंगाबाद, तेजस्वी समेत वाम दल भी देंगे साथ
Bihar Politics:कसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आगामी 17 अगस्त से बिहार में अपनी ‘वोट अधिकार यात्रा’ की शुरुआत करेंगे।...

Bihar Politics:बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। चुनाव आयोग ने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के तहत मतदाता सूची जारी कर दी है, जिसके बाद राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीति तेज कर दी है। इसी बीच कांग्रेस ने बड़ा ऐलान किया है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह कुटुम्बा विधायक राजेश राम ने प्रेस वार्ता में बताया कि 17 अगस्त को कांग्रेस सुप्रीमो राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा के तहत औरंगाबाद पहुँचेंगे।
राहुल गांधी सासाराम से बाई रोड रवाना होकर डेहरी होते हुए शाम 5 बजे सोनपुल पार कर औरंगाबाद जिले में प्रवेश करेंगे।शाम करीब 7 बजे रमेश चौक पर आमसभा को संबोधित करेंगे।इसके बाद वे अंबा स्थित बभांडी खेल मैदान में रात्रि विश्राम करेंगे।
18 अगस्त की सुबह 8 बजे अम्बा देव चौक पर फिर से एक जनसभा को संबोधित करेंगे।इसके बाद राहुल गांधी देव मंदिर पहुँचेंगे और उन लोगों से मुलाकात करेंगे जिनके नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं।
राजेश राम ने प्रेस वार्ता में आरोप लगाया कि चुनाव आयोग अब पूरी तरह भाजपा की कठपुतली बन चुका है। बिहार विधानसभा चुनाव में आयोग एनडीए गठबंधन को मदद पहुँचाने का काम कर रहा है, लेकिन जनता इसका जवाब जरूर देगी।
उन्होंने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा के जरिए महागठबंधन सभी घटक दल एकजुट होकर “वोट चोरी” का पर्दाफाश करेगा। इस दौरान राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव समेत सभी घटक दलों के शीर्ष नेता भी मौजूद रहेंगे।
बता दें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आगामी 17 अगस्त से बिहार में अपनी ‘वोट अधिकार यात्रा’ की शुरुआत करेंगे। कांग्रेस ने बताया कि यह यात्रा रोहतास जिले के सासाराम शहर से प्रारंभ होगी।कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने जानकारी दी कि इस यात्रा में सहयोगी दल राजद और वामपंथी दलों के नेता भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यह यात्रा चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए जनता को जागरूक करने का प्रयास है, क्योंकि आयोग पर पक्षपात करने और एनडीए गठबंधन को मदद पहुँचाने के आरोप लगते रहे हैं।
राहुल गांधी की यह यात्रा महागठबंधन के लिए चुनावी बिगुल मानी जा रही है, जिससे कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने की उम्मीद जताई जा रही है।
रिपोर्ट- दीनानाथ मौआर