Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव से पहले जदयू को लगा बड़ा झटका, औरंगाबाद में पार्टी के कई नेताओं ने पद से दिया इस्तीफा, जानिए वजह....

Bihar Election 2025 : औरंगाबाद में जदयू को चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. जहाँ पार्टी के कई नेताओं ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.......जानिए क्या है वजह

Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव से पहले जदयू को लगा बड़ा झट
जदयू को लगा बड़ा झटका - फोटो : DINANATH

AURANGABAD : औरंगाबाद में नवीनगर विधानसभा के पूर्व जेडीयू विधायक बीरेंद्र कुमार सिंह तथा नवीनगर विधानसभा के सभी पदाधिकारी ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आज प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि आज नवीनगर विधानसभा के सभी जेडीयू के अधिकारी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालाँकि 

उन्होंने यह भी कहा है कि हम पार्टी में बने रहेंगे। लेकिन अब पद पर नहीं रहेंगे। क्योंकि शीर्ष नेतृत्व के द्वारा जिस तरह से नबीनगर को अपमानित किया गया है यह बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि 300 किलोमीटर दूर से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जो बाहरी उम्मीदवार नवीनगर के जनता के ऊपर थोपा है उसे नवीनगर विधानसभा में कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस मामले को लेकर जेडीयू के पूर्व विधायक बीरेंद्र सिंह ने कहा पार्टी ने मेरे साथ धोखा किया है। मै इसे भी बर्दाश्त कर लेता। लेकिन नवीनगर विधानसभा के ही कार्यकर्ता को टिकट मिलना चाहिए था। हमें कोई दुख नहीं होता और हम सभी मिल कर चुनाव जीतने का काम करते।

उन्होंने कहा की अब नवीनगर विधानसभा के जेडीयू का कोई भी अधिकारी  या कार्यकर्ता नए प्रत्याशी के समर्थन में लोगो के बीच नहीं जाएगा। उन्हें हम सबने जनता के निर्णय पर छोड़ दिया है।

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट