Bihar Election 2025 : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नेताओं ने झोंकी ताकत, तेजस्वी ने औरंगाबाद में किया चुनाव प्रचार, कहा-20 महीनों में बदल दूंगा बिहार
AURANGABAD : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज औरंगाबाद के नबीनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। वह सीरीस हाईस्कूल मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने आरजेडी प्रत्याशी आमोद चंद्रवंशी के समर्थन में वोट मांगे और जनता से पार्टी को एक बार मौका देने की भावुक अपील की।
20 महीने में बिहार का स्वरूप बदलने का दावा
जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने एक बड़ा दावा किया। उन्होंने लोगों से सिर्फ एक बार सरकार बनाने का मौका देने की अपील करते हुए कहा कि, "जो वर्तमान सरकार 20 वर्षों में नहीं कर सकी, मैं मात्र 20 महीनों में बिहार का स्वरूप बदल दूँगा।" उनका यह बयान मौजूदा सरकार पर सीधा निशाना था।
नौकरी, रोजगार और किसानों को मुफ्त बिजली
तेजस्वी यादव ने अपनी सरकार बनने पर कई लोक-लुभावन वादे किए। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता हर परिवार को नौकरी देना और नवजवानों को रोजगार उपलब्ध कराना होगी। इसके अलावा, उन्होंने किसानों को बिजली फ्री देने की भी बात कही, जिससे किसानों के बीच सकारात्मक संदेश गया।
आमोद चंद्रवंशी के लिए मांगा समर्थन
अपने संबोधन के उपरांत, तेजस्वी यादव ने मंच से लोगों से पार्टी प्रत्याशी आमोद चंद्रवंशी के समर्थन में वोट करने की पुरजोर अपील की। उन्होंने कहा कि चंद्रवंशी को जिताकर ही बिहार में बदलाव की यह यात्रा शुरू हो सकती है।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट