भगवान भास्कर की नगरी देव में भक्तों की उमड़ी जान सैलाब, 10 लाख से ऊपर श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य
Aurangabad - लोक आस्था के महापर्व छठ के मौके पर औरंगाबाद की सूर्य नगरी देव में मानो भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। सूर्यं मंदिर से लेकर सूर्यकुण्ड तक सिर्फ और सिर्फ व्रतियों की भीड़ ही नजर आ रही है।
सूर्यकुण्ड की यदि बात की जाए तो उसके चारों तरफ तील रखने तक को जगह नहीं बची है।वहीं व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अपना पहला अर्घ्य देना शुरू भी कर दिया है जो देर शाम तक जारी रहेगा।
एक अनुमान के मुताबिक इस वक्त लगभग 10 लाख लोग इस छोटी सी नगरी देव में मौजूद हैं।ऐसी मान्यता है कि जो कोई भी सच्चे मन से यहां छठ पर्व का अनुष्ठान करता है ,भगवान भास्कर उसकी मनोकामना अवश्य पूरी करते हैं।
औरंगाबाद बिहार से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट