Bihar Election 2025 : 6 हज़ार से बढ़ाकर इतनी की जाएगी किसान सम्मान निधि की राशि, औरंगाबाद में आयोजित चुनावी सभा में बोले पीएम मोदी

Bihar Election 2025 : पीएम मोदी ने किसानों को खुशखबरी दी है. उन्होंने कहा की किसान सम्मान निधि को बढाकर 6 हज़ार से 9 हज़ार किया जायेगा........पढ़िए आगे

Bihar Election 2025 : 6 हज़ार से बढ़ाकर इतनी की जाएगी किसान सम
किसानों का बढ़ेगा सम्मान निधि - फोटो : SOCIAL MEDIA

AURANGABAD : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड अंतर्गत दरभंगा के खेल मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। अपने संबोधन के दौरान, प्रधानमंत्री ने बिहार के विकास और युवाओं के उत्थान को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार बिहार को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।

"जंगल राज की कल्पना मात्र से रोंगटे खड़े हो जाते हैं"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए बिहार में "जंगल राज" के दौर का ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि "बिहार में जंगल राज की परिकल्पना करने मात्र से ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं।" उन्होंने याद दिलाया कि एक समय था जब बिहार जंगल राज और नक्सलवाद की चपेट में डूबा हुआ था। प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मिली-जुली सरकार ने बिहार को जंगल राज से उबारकर मुख्यधारा में लाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। उन्होंने यह भी कहा कि आज लोग निर्भय होकर मतदान कर रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने चुनाव आयोग को धन्यवाद दिया।

किसानों के लिए सम्मान निधि बढ़ाने का ऐलान

अपने संबोधन में, प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के कल्याण को लेकर एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि किसानों को केंद्र सरकार द्वारा साल में दी जाने वाली ₹6,000 की सम्मान निधि की राशि को बढ़ाकर ₹9,000 किया जाएगा। इस घोषणा से सभा में मौजूद किसानों और जनता में उत्साह देखा गया। प्रधानमंत्री ने किसानों को आश्वस्त किया कि उनकी सरकार किसानों की आय बढ़ाने और उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।

प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच पर मौजूद गया जिले और औरंगाबाद जिले के विधानसभा प्रत्याशियों को आगे बुलाकर उनका परिचय कराया। उन्होंने जनता से इन सभी प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने की भावुक अपील की। प्रधानमंत्री ने सभी प्रत्याशियों का हाथ पकड़ कर सभा में आए लाखों लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान उन्होंने जनता से दोनों जिलों की सभी सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों के लिए वोट माँगा।

जनसभा में उमड़ा जनसैलाब

दरभंगा के खेल मैदान में आयोजित इस चुनावी जनसभा में लाखों की संख्या में लोग विभिन्न गाँवों से चलकर प्रधानमंत्री मोदी को सुनने पहुंचे थे। सभा में महिलाओं की संख्या भी उल्लेखनीय थी। भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति ने एनडीए के प्रति समर्थन को दर्शाया। प्रधानमंत्री की इस जनसभा को गया और औरंगाबाद क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिसने एनडीए के पक्ष में माहौल बनाने का काम किया है। 

औरंगाबाद से दीनानाथ की रिपोर्ट