Begusarai News: पुलिस पिटाई से गुस्साए लोगों ने एनएच 31 किया जाम, उग्र भीड़ ने घंटों किया हंगामा

Begusarai News:पुलिस द्वारा एक ट्रक चालक की बेरहमी से पिटाई किए जाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने एनएच 31 को जाम कर दिया।

blocked NH 31
पुलिस पिटाई से गुस्साए लोगों ने एनएच 31 किया जाम- फोटो : Reporter

Begusarai News: बेगूसराय में  उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब पुलिस द्वारा एक ट्रक चालक की बेरहमी से पिटाई किए जाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने एनएच 31 को जाम कर दिया। घंटों तक सड़क जाम और हंगामे के कारण इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

घटना नगर थाना क्षेत्र के जेल गेट के समीप एनएच 31 पर शनिवार को हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक कैदी वाहन ने एक ट्रक में टक्कर मार दी। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने ट्रक चालक को वाहन से नीचे उतारा और सड़क पर बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी। इस घटना को देखकर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।

लोगों ने आरोप लगाया कि ट्रक ड्राइवर की बेवजह पिटाई पुलिस की गुंडागर्दी का उदाहरण है। पिटाई से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने एनएच 31 को जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।घटना की सूचना पर नगर थाना और लोहिया नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया और घायल चालक को तत्काल बेगूसराय सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया।

Nsmch
NIHER

विरोध कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि इस तरह की घटनाएं बेगूसराय में आम हो गई हैं, जहां पुलिस बेवजह आम नागरिकों से मारपीट करती है। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और स्थिति सामान्य कर दी गई है, लेकिन लोगों में अब भी नाराजगी का माहौल बना हुआ है।

रिपोर्ट- अजय शास्त्री