LATEST NEWS

परीक्षा में नंबर देने के बदले हेडमास्टर साहिबा ने छात्रों से रुपए वसूले रुपए, खेल हो गया कैमरे में कैद, हद पार कर गईं तो वीडियो हुआ वायरल

बेगूसराय में प्रायोगिक परीक्षा में नंबर देने के बदले छात्रों से रुपए वसूलने के खेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। हेडमास्टर साहिबा ने दो छात्रों को उच्चतम अंक देने के बदले 1400 रुपये लिए थे ।

Bihar Teacher News
हेडमास्टर साहिबा का खेल- फोटो : Reporter

बेगूसराय के डंडारी प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय नया टोला कल्याणपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। स्कूल की प्रधानाध्यापिका प्रगति कुमारी पर दसवीं बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा में नंबर देने के बदले छात्रों से पैसे मांगने का आरोप लगा है। इस संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में प्रधानाध्यापिका को छात्रों से पैसे की मांग करते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है। एक छात्रा ने बताया कि प्रधानाध्यापिका ने दो छात्रों के बदले 1400 रुपये लिए थे और बदले में तीन विषयों में 29, 29 और 28 नंबर देने का वादा किया था।

इस मामले की शिकायत मिलने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) ने संबंधित प्रधानाध्यापिका को नोटिस जारी किया है। डीईओ ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रधानाध्यापिका द्वारा छात्रों से पैसे मांगे जाने का साक्ष्य मिला है। इस मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर प्रधानाध्यापिका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- अजय शास्त्री

Editor's Picks