Bihar News : बेगूसराय में छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर शराब कारोबारियों ने किया हमला, तीन महिला पुलिसकर्मी सहित 5 जवान हुए जख्मी
Bihar News : बेगूसराय में छापेमारी करने आगयी पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. इस घटना में तीन महिला पुलिस सहित पण जवान जख्मी हो गए.....पढ़िए आगे
BEGUSARAI : बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जहां शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ है। इस हमले में तीन महिला सिपाही समेत पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है। इसके बाद जमकर ग्रामीणों ने पत्थरबाजी भी किया है। साथ ही साथ कई गाड़ियों को भी ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है।
वहीं पुलिस के द्वारा गोलीबारी की भी जानकारी मिल रही है। बताया जा रहा है कि आत्मरक्षा के उद्देश्य पुलिस के द्वारा फायरिंग की गई है। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के नौलाडीह की है। बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शराब पीने और बेचने का काम चल रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस छापेमारी करने के लिए पहुंची थी। तभी पुलिस टीम पर हमला हो गया।
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस जबरन लोगों को उठाकर ले जा रही थी और मारपीट करने लगी। तभी लोग उग्र हो गये और जमकर हंगामा करने लगे। हंगामा कर रहे लोगों के ऊपर लाठीचार्ज पुलिस ने कर दिया और उसके बाद पब्लिक भी पत्थरबाजी शुरू कर दिया। और इसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग की घटना को अंजाम दिया।
हालांकि इस घटना के बाद कई थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है।
बेगूसराय से अजय शाश्त्री की रिपोर्ट