Bihar News : बेतिया में करंट की चपेट में आने से लाइनमैन की हुई मौत, आक्रोशित परिजनों ने जमकर काटा बवाल

BETTIAH : पश्चिम चम्पारण के मझौलिया थाना क्षेत्र मे आज एक कथित लाइन मैंन की बिजली के चपेट मे आने से मौत हो गयी। मामला ओझा मठिया गांव की बताई जा रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम हेतु बेतिया भेज दिया है। बिजली के चपेट में आने से हुई मौत के मामले को लेकर परिजनों ने जम कर बवाल काटा। पुलिस के पहल पर मामला शांत रहा। यह घटना पोल पर चढ़ कर लाइन बनाने के क्रम में लाइन के चपेट में आने से मौत हुई है।
मृतक ओझा मठिया गांव के मोहन महतो के पुत्र अजय कुमार महतो के रूप में हुई है। मृतक की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था। पावर सब स्टेशन के मुख्य दरवाजे के सामने प्रदर्शन करने वालों में नगीना महतो, प्रकाश भट्ट, श्याम सुंदर कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल थे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कथित लाइनमैन बिजली के पोल पर लाइन कटवा कर चढ़ा था। लेकिन आपकी दुश्मनी को लेकर धोकरहा पावर सब स्टेशन से विद्युत चालू कर दी गई। इसके चपेट में आने से उसकी मौत हो गई ।
सभी प्रदर्शन करने वालों ने कनिय विद्युत अभियंता रतन झा से उचित मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे । पुलिस ने प्रदर्शन करने वालों को समझा बूझकर मामले को शांत करवाया। इस बावत एस आई प्रमोद कुमार प्रभाकर ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसी भेज दिया गया है। इस संदर्भ में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी ने बताया कि परिजनों द्वारा आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर दी जाएगी।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट