Bihar Crime News : बगहा पुलिस ने 25 हज़ार के इनामी अपराधी फकरे आलम को तमिलनाडु से किया गिरफ्तार, हत्या और आर्म्स एक्ट के दर्ज हैं मामले

BETTIAH :पश्चिम चम्पारण के बगहा पुलिस ने 25 हजार के इनामी अपराधी शेख बर्कत उर्फ फकरे आलम को तमिलनाडू के नामकक्ल जिला से गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा जायेगा...पढ़िए आगे

Bihar Crime News : बगहा पुलिस ने 25 हज़ार के इनामी अपराधी फकर

BETTIAH : बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना क्षेत्र में दर्ज गंभीर मामलों के वांछित और 25 हजार रुपये के इनामी शेख बर्कत उर्फ फकरे आलम को बगहा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह मोतीहारी जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के तेजपुर गांव का रहने वाला है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसने तकनीकी सहायता और निगरानी के आधार पर उसे तमिलनाडु के नामक्कल जिले से धर दबोचा गया। 

शेख बर्कत के खिलाफ चौरतरवा थाना कांड संख्या 87/24 और 88/24 में हत्या, हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट की गंभीर धाराओं में केस दर्ज है। पुलिस के अनुसार, वह अपने गिरोह के साथ मिलकर लूट और हत्या की घटनाओं में शामिल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। बीते साल 24 मार्च 2024 को चौरतरवा थाना क्षेत्र के हसीनपुर-कोईर माई स्थान पर वह अपने साथियों के साथ एक शिक्षक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने की वारदात में शामिल था। 

इस घटना के बाद वह फरार चल रहा था और लगातार अपनी पहचान छिपाकर दूसरे राज्यों में छिपा हुआ था। आखिरकार नामक्कल से उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पूछताछ कर जेल भेज दिया जायेगा ।  बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने कहा की अपराधी को गिरफ्तार करने मे शामिल सभी अधिकारियों और कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा।

Nsmch

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट