LATEST NEWS

जीजा जी का कारनामा,साली के साथ खेला ऐसा खेल की परीक्षा देते समय ही हो गया उठ गया दर्द,अस्पताल में खुला मामला

बेतिया में इंटर की परीक्षा के बाद नाबालिग छात्रा ने बच्ची को जन्म दिया। डेढ़ साल से जीजा के साथ संबंध के कारण वह गर्भवती हो गई। पुलिस ने आरोपी जीजा को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

 जीजा जी का कारनामा,साली के साथ खेला ऐसा खेल की परीक्षा देते समय ही हो गया उठ गया दर्द,अस्पताल में खुला मामला
minor girl- फोटो : FREEPIK

Betiah minor girl gives birth: बिहार के बेतिया जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक नाबालिग छात्रा, जो बुधवार को इंटर की परीक्षा देने गई थी, ने परीक्षा के दौरान पेट दर्द की शिकायत की। परीक्षा खत्म करने के बाद, जब वह घर लौटी तो उसने परिवार को दर्द के बारे में बताया। उसे तुरंत बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसने एक बच्ची को जन्म दिया।

डेढ़ साल से था जीजा के साथ संबंध

घरवालों से पूछताछ में यह सामने आया कि नाबालिग का अपने जीजा के साथ पिछले डेढ़ साल से संबंध था। जीजा ने कई बार उससे शारीरिक संबंध बनाए, जिससे वह गर्भवती हो गई। नाबालिग ने यह बात इसलिए छुपाई ताकि उसकी बहन का घर न बर्बाद हो।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी जीजा गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी जीजा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. मामले पर एसडीपीओ रजनीश कांत प्रियदर्शि ने जानकारी दी कि पीड़ित लड़की के बयान पर  जीजा को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बाद पुलिस अपनी आगे की कार्रवाई करेगी।

Editor's Picks