Bihar News: गुरुग्राम के राष्ट्रीय मंच पर चमकीं बेतिया की मेयर गरिमा देवी सिकारिया, भोजपुरी में गूंजी चंपारण की आवाज, देशभर में बटोरी सराहना
बेतिया नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में अपनी शब्दों की बुलंदी और ज़मीनी अनुभवों से न सिर्फ़ वाहवाही लूटी

Bihar News: पश्चिम चंपारण ज़िले के बेतिया नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में अपनी शब्दों की बुलंदी और ज़मीनी अनुभवों से न सिर्फ़ वाहवाही लूटी बल्कि पूरे बिहार का नाम रौशन कर दिया।भारत सरकार द्वारा "The Role of Urban Local Bodies in Strengthening Constitutional Democracy and Nation Building" विषय पर आयोजित इस प्रतिष्ठित सम्मेलन में, बिहार से चयनित 40 प्रतिनिधियों में गरिमा सिकारिया को प्रथम स्थान मिला। लेकिन असल आकर्षण तब हुआ जब उन्होंने मंच पर भोजपुरी में अपना संबोधन शुरू किया —
"बिहार के चंपारण में बेतिया नगर निगम के मेयर बानी…आ आज ईहे राष्ट्रीय मंच से रउरा देशभर के भाई-बहन सभन के परनाम करत बानी!"ये एक वक़्त था जब पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। भाषण में उन्होंने बेतिया नगर निगम के 4000 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा किए जा रहे सामाजिक-आर्थिक कार्यों, काली धाम कोरिडोर और मल्टी स्टोरी मॉल निर्माण जैसी भावी योजनाओं को रेखांकित किया।
गरिमा सिकारिया ने साफ़ कहा कि यह उपलब्धि उनके अकेले की नहीं बल्कि पूरे नगर निकाय परिवार, सहयोगी कर्मचारियों और बेतिया की जनता के आशीर्वाद का नतीजा है। उन्होंने बेतिया की धरती को राष्ट्र निर्माण के संकल्प से जोड़ा और महिलाओं की निर्णायक भूमिका को 2047 तक के विकसित भारत की नींव बताया।
सम्मेलन में मौजूद केंद्रीय प्रतिनिधियों, अन्य राज्यों के महापौरों और नीति-निर्माताओं ने उनके अंदाज़ और तथ्यों से भरपूर प्रस्तुतीकरण की खुलकर तारीफ की।इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे बेतिया और पश्चिम चंपारण में गर्व और उत्साह का माहौल है।बिहार की बेटी ने फिर साबित कर दिया कि जुबान में जब ज़मीन की ख़ुशबू होती है, तो वो दिलों में उतर जाती है।
रिपोर्ट- आशीष कुमार