Fake ADM Arrested : बेतिया पुलिस ने फर्जी एडीएम को हिरासत में लिया, थाने में ले जाकर कर रही पूछताछ
Fake ADM Arrested : बेतिया पुलिस ने फर्जी एडीएम को भारत सरकार के बोर्ड लगे कार पर घूमते हिरासत में लिया है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है......पढ़िए आगे

BETTIAH : बिहार में कभी फर्जी टीटीई तो कभी फर्जी दारोगा, यहाँ तक की कभी फर्जी आईपीएस के पकड़े जाने के मामले सामने आते हैं। इस बार गाड़ी पर भारत सरकार लिखा कार से घूम रहे एक व्यक्ति को रामनगर पुलिस ने हिरासत में लिया है और उससे आवश्यक पूछताछ कर रही है। व्यक्ति की पहचान बिहार के मधुबनी जिला के सकरी थाना के पंडोल प्रखण्ड के भवानीपुर पंचायत के भवानीपुर गांव के वार्ड नंबर दो निवासी अभय झा के पुत्र जयशंकर कुमार झा के रूप में हुई है।
जयशंकर ने बताया कि 7 सितंबर 2024 को BHO के पद पर मोतिहारी में कार्यरत था और वही 16 दिसंबर 2024 को मेरी प्रमोशन मुजफ्फरपुर के काटी प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में जॉइनिंग हुई थी।
मेरा प्रमोशन फिर इसी वर्ष 11 अप्रैल 2025 को एडीएम के पद पर हुआ हैँ। जिसमें मुझे उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले मे एडीएम के पद पर 18 जून को योगदान करना था।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट