Bihar News : बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल से बदमाशों ने मांगी 10 करोड़ रूपये की रंगदारी, बेटे की हत्या की दी धमकी
Bihar News : बिहार में बेख़ौफ़ बदमाशों ने बीजेपी सांसद से 10 करोड़ रूपये की रंगदारी मांगी है. वहीँ इकलौते बेटे को जान से मारने की धमकी दी है......पढ़िए आगे
BETTIAH : पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद डॉ. संजय जायसवाल से अपराधियों ने 10 करोड़ रुपये की बड़ी रंगदारी की मांग की है। रंगदारी की रकम न दिए जाने पर अपराधियों ने उनके इकलौते डॉक्टर पुत्र की हत्या करने की भी धमकी दी है। यह सनसनीखेज घटना बीते 23 अक्टूबर की बताई जा रही है, जिसके बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सांसद ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, शुरू की जाँच
सांसद डॉ. संजय जायसवाल की शिकायत के बाद, नगर थाने की पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए दो अज्ञात मोबाइल धारकों के खिलाफ एफआईआर (प्राथमिकी) दर्ज कर ली है। एसडीपीओ (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी) विवेकदीप ने इस बात की पुष्टि की है कि सांसद की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने तुरंत मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस प्रशासन ने जनता को आश्वस्त किया है कि इस घटना में शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
23 अक्टूबर को आए थे धमकी भरे कॉल
दर्ज एफआईआर के अनुसार, सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने पुलिस को बताया कि यह धमकी उन्हें बीते 23 अक्टूबर को मिली थी। दोपहर 12 बजकर 40 मिनट और 12 बजकर 44 मिनट पर, उनके मोबाइल पर दो अलग-अलग नंबरों से फोन आए। फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने उनके पुत्र को जान से मारने की धमकी देते हुए 10 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि की मांग रंगदारी के तौर पर की।
रिकॉर्डिंग के आधार पर गहन जाँच जारी
सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने धमकी भरे कॉल की रिकॉर्डिंग भी पुलिस को साक्ष्य के तौर पर सौंपी है। पुलिस रिकॉर्डिंग सहित सभी उपलब्ध सबूतों के आधार पर हर एंगल से मामले की गहराई से जांच कर रही है। जिन मोबाइल नंबरों से ये धमकी भरे कॉल किए गए थे, पुलिस उन नंबरों को ट्रेस करने में जुट गई है ताकि जल्द से जल्द अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके।
अपराधियों की धर-पकड़ के लिए विशेष टीम गठित
मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया है। यह विशेष टीम रंगदारी और हत्या की धमकी के इस मामले के "उद्भेदन" (खुलासा/समाधान) में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे तकनीकी और मानवीय दोनों तरह के इनपुट का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि इस हाई-प्रोफाइल मामले को जल्द से जल्द सुलझाया जा सके और सांसद तथा उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जा सके।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट