Bihar police - डीआईजी का एक्शन, तीन इंस्पेक्टरों को किया संस्पेंड, कार्रवाई से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
Bihar police - डीआईजी हर किशोर राय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन इंस्पेक्टर रैंक के पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है।

तीन इंस्पेक्टरों को डीआईजी ने किया निलंबित- फोटो : NEWS4NATION
Bettiah -- चंपारण रेंज के डीआईजी हर किशोर राय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन इंस्पेक्टरों को संस्पेंड कर दिया है। इन पुलिस कर्मियों के खिलाफ बेतिया के एसएसपी डा. शौर्य सुमन ने कार्रवाई की अनुशंसा की थी। वहीं डीआईजी के इस एक्शन के बाद जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
जिन इंस्पेक्टरों को निलंबित किया गया है। उनमें साठी पुलिस निरीक्षक विनय कुमार, साइबर थाना के पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार और पुलिस केंद्र में तैनात इंस्पेक्टर अंजेश कुमार शामिल हैं। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र बेतिया निर्धारित किया गया है।